vladimir putin offer ukraine for peace talks if come positive signal from Volodymyr Zelenskyy सीजफायर हो जाएगा अगर... ताबड़तोड़ हमलों के बीच पुतिन का यूक्रेन को बड़ा ऑफर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़vladimir putin offer ukraine for peace talks if come positive signal from Volodymyr Zelenskyy

सीजफायर हो जाएगा अगर... ताबड़तोड़ हमलों के बीच पुतिन का यूक्रेन को बड़ा ऑफर

पुतिन ने जेलेंस्की को बड़ा ऑफर दिया है कि अगर वो पॉजिटिव सिग्नल दे देते हैं तो सीजफायर पर बात बन सकती है। बता दें कि 2022 को यूक्रेन युद्ध के बाद से जेलेंस्की ने रूस से किसी भी तरह की बातचीत पर कानूनी रोक लगा रखी है।

Gaurav Kala मॉस्को, रॉयटर्सMon, 28 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर हो जाएगा अगर... ताबड़तोड़ हमलों के बीच पुतिन का यूक्रेन को बड़ा ऑफर

यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमलों के बीच रूस ने सोमवार को बड़ा बयान देकर सीजफायर के संकेत दिए हैं। उसने कहा कि वह यूक्रेन से सीधी बातचीत के लिए तैयार है और वह कीव से पॉजिटिव सिग्नल का इंतजार कर रहा है। हालांकि, मॉस्को ने साफ किया कि फिलहाल उसे किसी भी तरह की पहल के संकेत नहीं मिले हैं। इससे पहले क्रेमलिन ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार स्टीव विटकॉफ के बीच तीन घंटे लंबी बैठक में रूस-यूक्रेन सीधी वार्ता की संभावना पर चर्चा हुई थी।

मार्च 2022 के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच कोई प्रत्यक्ष वार्ता नहीं हुई है। उसी वर्ष यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक आदेश जारी कर पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत को कानूनी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था, खासकर तब जब रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अपना दावा किया था।

ट्रंप को अपना जवाब दे चुके जेलेंस्की

शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कहा कि जब युद्धविराम समझौता हो जाएगा और लड़ाई रुकेगी, तब कीव बातचीत के लिए तैयार रहेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “कम से कम कीव को इस दिशा में कुछ कदम उठाने चाहिए। वहां अब भी बातचीत पर कानूनी रोक है। लेकिन अभी तक हम ऐसी कोई पहल नहीं देख रहे।”

ये भी पढ़ें:ट्रंप के शांति प्रस्ताव से भड़का यूक्रेन, कहा- झुकेंगे नहीं; पुतिन होंगे खुश
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के एजेंट ने मॉस्को में रूसी जनरल को बम से उड़ाया, हमले का खौफनाक वीडियो

इस बीच अमेरिका दोनों पक्षों पर युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते का दबाव बढ़ा रहा है। यूक्रेन का आरोप है कि रूस केवल समय खींच रहा है ताकि और अधिक इलाकों पर कब्जा कर सके, जबकि रूस का कहना है कि यूक्रेन सिर्फ अपनी शर्तों पर युद्धविराम चाहता है।

क्रेमलिन के एक सहयोगी के अनुसार, पुतिन ने विटकॉफ से कहा कि रूस बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए तैयार है। वहीं, ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि दोनों पक्ष "समझौते के बेहद करीब" हैं। हाल के दिनों में ट्रंप ने मॉस्को की आलोचना भी बढ़ा दी है और कहा कि नागरिक इलाकों पर मिसाइल दागने का कोई औचित्य नहीं है। साथ ही उन्होंने चिंता जताई कि पुतिन कहीं उन्हें केवल "बहलाने" का प्रयास तो नहीं कर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।