दसवीं बोर्ड: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल का 10वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
संशोधित------दसवीं बोर्ड: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल का 10वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनसंशोधित------दसवीं बोर्ड: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल का 10वीं मे

सीबीएसई की ओर से जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। स्कूल के वेदांश कुमार ओझा 99 प्रतिशत, अगम कुमार 98.4, श्रेया श्रावणी व खुशी वृंदा 97.8 को प्रतिशत प्राप्त हुआ। विद्यालय के 51 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। वहीं विद्यालय के अभिजित कुमार ने 94 प्रतिशक अंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल में पहुंचे बच्चो के बीच मिठाईयां बाटी गई। छात्र भी काफी खुश दिखे। । प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की मेहनत सबके सामने है। विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपालन, उपाध्यक्ष मोहनन आर नायर, शशिंद्रन करात, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालाचंद्रन, बोर्ड सदस्य डॉ सुरेश बाबू व सुरेश कुमार केए ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।