झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का चुनाव 1 जून को
बोकारो में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 1 जून को जिला इकाई के अधिवेशन और चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। मतदाता सूची 18 मई को प्रकाशित होगी, जबकि...

बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला इकाई बोकारो की बैठक रविवार को महासंघ भवन बोकारो में हुई। बैठक में 1 जून को संघ के जिला इकाई के अधिवेशन सह सांगठनिक चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके तहत 18 मई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 25 मई को नॉमिनेशन की तिथि तय की गयी है। 25 मई को नॉमिनेशन के साथ इसी दिन नाम वापसी की भी तिथि तय है। उसके बाद नॉमिनेशन की स्क्रूटनी करते हुए शाम 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। एक सप्ताह का समय नॉमिनेशन करने वाले प्रत्याशियों को अपना प्रचार-प्रसार का समय दिया जाएगा।
1 जून को महासंघ के महासचिव व अध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधियों के समक्ष चुनाव करावाया जाएगा। इस तिथि को शाम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसकी तैयारी के लिए एक 10 सदस्यीय स्वागत समिति का भी गठन किया गया है। बैठक में नारायण प्रसाद वर्मा, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजय कुमार, रेणु कुमारी, प्रीति कुमारी, सविता सोनम, रश्मि कुमारी, बेबी कुमारी, इशरत परवीन, विरसमणि होरो, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार महतो, आशीष भारद्वाज, राम नंदन प्रसाद, बिंदु पंकज, धीरज कुमार, सुनील पाल, परमेश्वर, विक्रम खलखो, महेश नायक, मनोज दास, विद्या सागर, आशीष कुमार महतो सहित विभिन्न प्रखंडों, अंचलों, अनुमंडल कार्यालय व जिले के सभी शाखाओं के अनुसचिवीय कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।