तेज आंधी तूफान से पोल्ट्री शेड गिरा, दो लाख की क्षति का अनुमान
शनिवार रात को आए तेज आंधी तूफान ने कसमार प्रखंड के करमा गांव के प्रदीप कुमार महतो का पॉल्ट्री शेड गिरा दिया। इससे उन्हें लगभग दो लाख रुपए की क्षति हुई है। प्रदीप ने आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की...

कसमार, प्रतिनिधि । शनिवार देर रात्रि अचानक आये तेज आंधी तूफान से कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत अंतर्गत करमा गांव के शंकरडीह टोला निवासी प्रदीप कुमार महतो का पॉल्ट्री शेड गिर कर धराशाही हो गया। वहीं पोल्ट्री शेड का छत का मलबा सामने रखा ट्रेक्टर थ्रेसर मशीन पर जाकर गिरा, जिससे थ्रेसर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से प्रदीप को लगभग दो लाख रुपए की क्षती हुई है। प्रदीप ने बताया कि रोजी रोजगार के लिए उन्होंने केसीसी लोन एवं ग्राम संगठन की महिलाओं से लोन लेकर पोल्ट्री शेड बनाया था। एक बार चूजा डालकर बड़ा किया था। उसके बाद दूसरी बार चूजा डालने के लिए वह तैयारी कर रहा था, इस बीच तेज आंधी और तूफान ने कहर ढाह दिया।
प्रदीप ने बताया कि इस घटना से उसे आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने आपदा राहत कोष से सरकारी मुआवजा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।