Police Raids in Chatra Illegal Beef Sales Disrupted Multiple Arrests Made कसाई मुहल्ले में चलाया गया छापेमारी अभियान, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Raids in Chatra Illegal Beef Sales Disrupted Multiple Arrests Made

कसाई मुहल्ले में चलाया गया छापेमारी अभियान

चतरा में खान्काह मस्जिद कसाई मुहल्ला में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें आधा दर्जन दुकानों पर गौवंशीय मांस बेचा जा रहा था। पुलिस ने मांस, छुरी, तराजू और पांच गौवंशीय पशु जब्त किए। कुछ लोगों को पकड़ा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
कसाई मुहल्ले में चलाया गया छापेमारी अभियान

चतरा, प्रतिनिधि। शहर के खान्काह मस्जिद कसाई मुहल्ला में रविवार को एसडीपीओ संदीप सुमन और सीओ अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों में गौवंशीय मांस बेचा जा रहा था। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। पुलिस के पहुंचते ही लोग भागने लगे। एसडीपीओ व सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने कुछ लोगों को दौड़ाकर पकड़ा है। वहीं दुकानों में पड़े मांस के टुकड़ों, छुरी टांगी और तराजू को जब्त किया गया है। साथ ही पांच गौवंशीय पशु को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने वहां अधिकतर घरों में महिलाओं पुलिस के साथ छापेमारी की। अधिकतर घरों में मांस मिला। जिन घरों से जानवर और मांस मिले उसकी पूरी विडीयो रिकार्डिंग भी किया गया है। मौके पर पशु चिकित्सा प्रभारी व अन्य लोगों को भी बुलाया गया जो मांस का सैम्पल को एकत्रित किया। शेष मांस को एक ऑटो में लोडकर सुनसान स्थान पर जमीन में गाड़ दिया गया है। जब्त मांस और अन्य सामानों के साथ-साथ पशुओं को भी सदर थाना ले जाया गया है। इस मामले में एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।