दूध पीने के दौरान सरकने से हुई दो माह के नवजात की मौत
दूध पीने के दौरान सरकने से हुई दो माह के नवजात की मौतदूध पीने के दौरान सरकने से हुई दो माह के नवजात की मौतदूध पीने के दौरान सरकने से हुई दो माह के नवज

चतरा। एक मां अपने दो माह के नवजात बेटे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान दूध पीने के दौरान बच्चा सरक गया और नवजात की मौत हो गई। घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के पगार गांव की है। बताया गया कि पगार गांव निवासी विक्रम कुमार की पत्नी सविता देवी मंगलवार की सुबह अपने दो माह के बेटे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान नवजात सरक गया। इससे एकाएक नवजात का चेहरा पीला पड़ने लगा और वह अचेत हो गया। परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही बच्चे की मां को उसके बेटे की मौत की सूचना मिली। वह दहाड़ मार कर रोने लगी। महिला के चीत्कार से पूरा अस्पताल इकट्ठा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।