बालू का अवैध उठाव कर रहा एक ट्रैक्टर जब्त
सारवां पुलिस ने मानजोरी घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस को देखकर चालक भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 15 May 2025 04:51 PM

सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत मानजोरी घाट से बालू का अवैध उठाव कर जा रहे एक ट्रैक्टर को सारवां पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। पुलिस को देखकर चालक भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में जब्त ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन लिखा गया है। बताते चलें कि मानजोरी घाट से भारी मात्रा में प्रतिदिन अहले सुबह से देर रात तक ट्रैक्टर द्वारा बालू अन्य प्रखंडो में खपाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरूद्ध गुरुवार को पुलिस द्वारा कर्रवाई कर एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।