जविप्र दुकानदारों की बैठक
मारगोमुंडा,प्रतिनिधि।जन वितरण प्रणाली दुकानदार के प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ मंडल की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जनवितरण

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली दुकानदार के प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ मंडल की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को दिसंबर, जनवरी और फरवरी के एनएफएसए खाद्यान्न वितरण के पश्चात कमीशन की राशि भुगतान नहीं होने पर चर्चा किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने संबंधित विभाग और सरकार से कमीशन की राशि भुगतान करने की मांग की। मौके पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के पश्चात दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह का कमीशन नहीं मिलने से उनलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उनलोगों ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री संबंधित विभाग के सचिव व निदेशक को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर कमीशन भुगतान कराने की मांग की है। मौके पर प्रमोद मरांडी, संतोष हांसदा, राजा गुप्ता, गुलाम अंसारी, संजय मंडल, विनय साह, समसुल अंसारी, हरेराम तिवारी, सोखिया देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।