Car and Truck Collision Near Katraas Hospital No Casualties Reported कतरास में फोरलेन सड़क पर ट्रक के धक्के से कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे सवार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCar and Truck Collision Near Katraas Hospital No Casualties Reported

कतरास में फोरलेन सड़क पर ट्रक के धक्के से कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे सवार

कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
कतरास में फोरलेन सड़क पर ट्रक के धक्के से कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे सवार

कतरास। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर कतरास तिलाटांड़ अस्पताल के समीप रविवार की सुबह एक कार और आयरन लोड एक ट्रक में टक्कर हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि कार संख्या जेएच 09 एवी 0818 में सवार लोग बोकारो कोपरेटिव कॉलोनी से दुर्गापुर सगाई समारोह में जा रहे थे। जबकि ट्रक संख्या ओडी 04 जी-3334 उड़ीसा के क्योंझर से आयरन लोडकर आसनसोल की ओर जा रहा था। ओवरटेक के दौरान अस्पताल के पास ट्रक से कार रगड़ाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गये, जबकि कार छतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही कतरास पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया। कार मालिक बीसीसीएल सेवानिर्वित एस उपाध्याय और ट्रक चालक जसीम खान के बीच आपसी समझौते के बाद ट्रक अपने गंतव्य की ओर चला गया, जबकि कार को मरम्मति के लिए भेज दिया गया। कार पर सवार सभी लोग दूसरे वाहन से दुर्गापुर के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।