Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInspection of Katrasgarh Station Highlights Passenger Facility Issues
जेडआरयूसीसी सदस्य ने कतरास में ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग
धनबाद पूर्व मध्य रेल के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने कतरासगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल प्रशासन से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की और यात्रियों की शिकायतों पर ध्यान...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 05:51 AM

धनबाद पूर्व मध्य रेल के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेल प्रशासन से कतरास स्टेशन पर हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस तथा शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। यात्रियों ने पिंटू सिंह को बताया कि स्टेशन परिसर में एक भी शौचालय नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यात्रियों को बताया कि सभी समस्याओं को डीआरएम तथा सीनियर डीसीएम के समक्ष रखेंगे ताकि इनका समाधान किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।