दहेज प्रताड़ना में फरार पति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
धनबाद में दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार पति आशीष सोनकर के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। आरोपियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप है। आशीष के खिलाफ न्यायालय से कुर्की का इश्तेहार...

धनबाद, मुख्य संवाददाता दहेज प्रताड़ना के मामले में पुलिस की नजर में फरार चल रहे पति आशीष सोनकर के धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड़ स्थित घर में पुलिस ने रविवार को इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने फरार आशीष सोनकर के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की का इश्तेहार लिया था। आरोपी आशीष सोनकर के अलावा सूरज सोनकर, किशुन सोनकर, कमला देवी और शीतल कुमारी के खिलाफ भी वर्ष 2021 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घायल करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। आशीष को छोड़ अन्य आरोपियों ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है।
इश्तेहार की कार्रवाई में आईओ सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।