आईआईटी में रवींद्र जयंती पर सांस्कृतिक संध्या
धनबाद में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रवींद्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कवि गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और पाठ प्रस्तुत किए...

धनबाद, वरीय संवाददाता बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर आईआईटी आईएसएम में रवींद्रनाथ ठाकुर की 164वी जयंती मनाई गई। इस मौके पर रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने कवि गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सौमिली रॉय चौधरी के एकल नृत्य से किया। सुतापा सेनगुप्ता निर्देशित बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की संगीत टीम स्पुलिंगो गोष्ठी ने कोरस गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कुसन सेनगुप्ता, अरात्रिका साहा, आविर्भाव बनर्जी, सुमंत बनर्जी और अनिंदिता बनर्जी ने गाने प्रस्तुत किए।
वहीं रीमा दास और रिशान दास ने सस्वर पाठ किया। समृद्धि चौधरी, देबोप्रिया दास ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। साधना डांस एकेडमी के विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ की चांडालिका, गीति नाट्य प्रस्तुत की। कार्यक्रम का निर्देशन और संचालन सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।