Lack of Civic Amenities in Majhianv Residents Demand Town Hall Facility मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में टाऊन हॉल की सुविधा मिले, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsLack of Civic Amenities in Majhianv Residents Demand Town Hall Facility

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में टाऊन हॉल की सुविधा मिले

मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पेयजल, सड़क, सिवरेज सिस्टम अबतक दुरूस्त नहीं हो सका

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 12 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में टाऊन हॉल की सुविधा मिले

मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पेयजल, सड़क, सिवरेज सिस्टम अबतक दुरुस्त नहीं हो सका। वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों को टाऊन हॉल की कमी खलती है। नगर पंचायत बने 15 साल गुजर गए। करीब 30 हजार आबादी और 12 वार्ड वाले नगर पंचायत में टाऊन हॉल की सुविधा नहीं होने से छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सोचना पड़ता है। नगर पंचायत क्षेत्र में बड़ा आयोजन करने के लिए चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक या व्यक्तिगत हो, परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत क्षेत्र में बड़े आयोजन के लिए टाऊन हॉल जैसी सुविधा नहीं है।

नतीजतन लोगों को टेंट शामियाना लगाकर कोई कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे करने की बाध्यता होती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि शहरी क्षेत्र में टाऊन हॉल जैसी नागरिक सुविधा होना ही चाहिए। उससे लोगों को कार्यक्रम आयोजित करने में सहुलियत होगी। टाऊन हॉल नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों के सामना करना पड़ता है। कोई भी कार्यक्रम जैसे तैसे निपटाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।