Boltax Rail to Establish Vande Bharat Coach Factory in Chakulia Boost Local Employment चाकुलिया के पास बनेंगे वंदे भारत के डब्बे और चक्के, स्थल चिह्नित, ग्राम सभा आज, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBoltax Rail to Establish Vande Bharat Coach Factory in Chakulia Boost Local Employment

चाकुलिया के पास बनेंगे वंदे भारत के डब्बे और चक्के, स्थल चिह्नित, ग्राम सभा आज

चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास बोलटाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वंदे भारत के डिब्बे और चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगाने जा रही है। इससे बेरोजगारी कम करने और पलायन रोकने की उम्मीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 12 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया के पास बनेंगे वंदे भारत के डब्बे और चक्के, स्थल चिह्नित, ग्राम सभा आज

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास बोलटाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वंदे भारत के डिब्बे एवं चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए कंपनी ने कालियाम, गोदराशोल, चतराडोबा, जोड़िशा एवं अंधारिया मौजा को चिह्नित किया है। इस पहल से क्षेत्र के निवासियों में उत्साह और उम्मीद जगी है कि बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या पर रोक लगने में सहायक सिद्ध होगी। इसके लिए ग्रामीणों की सहमति के लिए ग्रामसभा की बैठक कर सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित करने के लिए ग्राम प्रधानों को पत्र दिया गया है। इस पत्र के आलोक में आगामी 12 मई को कालियाम गांव में ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई है।

जानकारी हो कि बोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी भारतीय रेलवे की एक वेंडर कम्पनी है। इस क्षेत्र में 3967.84 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव पर ग्रामसभा की बैठक में चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष को भी सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया है कि कंपनी इन पांच मौजों में स्थित रैयती, गैर-मजरूआ खास और वन भूमि आदि को क्रय, लीज, एक्सचेंज करना चाहती है। चूंकि ज्यादातर भूमि अजजा, अजा एवं पिछड़ा वर्ग की है। जिनके द्वारा भूमि हस्तांतरण धारा 46 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अंतर्गत प्रतिबंधित है। लेकिन उद्योग स्थापित करने के लिए धारा 49 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अंतर्गत हस्तांतरण करने का भी प्रावधान है। उक्त मौजा में स्थित सरकारी जमीन को लीज भूमि बंदोबस्ती एवं वन भूमि को एक्सचेंज में लिया जाना है। ऐसे में उनके हितों का संरक्षण, क्षतिपूर्ति, लाभ एवं रोजगार के संबंध में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना अपेक्षित है। उन्होंने बताया बोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि जमीन उपलब्ध कराने वाले परिवार से एक सदस्य को योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को आवश्यकता अनुसार रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। सामाजिक जिम्मेदारी तहत (सीएसआर) के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं मुहैया होंगी। ज्ञात हो कि झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में यह चर्चा हो चुकी है। इस बैठक में बोल्टाक्स रेल कंपनी ने वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे एवं चक्का बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद से कंपनी ने पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक के साथ सम्पर्क कर संबंधित ग्राम प्रधान एवं स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की गयी और क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। अब कंपनी ने ग्राम प्रधानों से बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पर निर्णय लेने आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।