Cultural Program Rabindra-Nazrul Sandhya to be Held on May 26 in Chakulia चाकुलिया: शिल्पी महल में 26 मई को आयोजित होगी रविंद्र- नजरुल संध्या, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCultural Program Rabindra-Nazrul Sandhya to be Held on May 26 in Chakulia

चाकुलिया: शिल्पी महल में 26 मई को आयोजित होगी रविंद्र- नजरुल संध्या

चाकुलिया नगर पंचायत के शिल्पी महल परिसर में 26 मई को रविंद्र-नज़रूल संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय एवं पश्चिम बंगाल के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम कवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 28 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: शिल्पी महल में 26 मई को आयोजित होगी रविंद्र- नजरुल संध्या

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अन्तर्गत शिल्पी महल परिसर में शिल्पी महल एवं बंग भाषी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 मई को रविन्द्र - नजरूल संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय एवं पश्चिम बंगाल के बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।शिल्पी महल परिसर में अभय मोहंती की अध्यक्षता में शिल्पी महल एवं बंग भाषी समिति के सदस्यों का एक बैठक हुई। इसमें हर साल की भांति इस साल भी कवि रवींद्रनाथ ठाकुर एवं काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम रविन्द्र -नजरूल जयंती के नाम से आयोजन होगा। इसमें स्थानीय छात्र - छात्राओं की प्रतिभा को उभारने और प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम को आकर्षित करने के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम एवं घाटशिला के रविन्द्र - नजरूल संगीत प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों को आमंत्रित करने का फैसला भी लिया गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की याद में मौन पालन किया एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस बैठक में मुख्य रूप से अमित राय, मनीन्द्र नाथ पालित, मनीन्द्र नाथ पाल, तपन पाणी, दिनेश सिंह, दिनेश शुक्ला, रविन्द्र नाथ विश्वास, शक्ति पद दास, अनुप मोहंती, दीप चक्रवर्ती के अलावे शिल्पी महल एवं बंग भाषी समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।