बड़ाघाट का फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा
घाटशिला के बड़ाजुड़ी पंचायत में स्व. डॉ. राम चन्द्र मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। मंत्री रामदास सोरेन ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया। विजेता टीम...

घाटशिला। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बड़ाजुड़ी पंचायत के मुड़ाकाटी में स्व. डॉ. राम चन्द्र मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने किया। फाइनल में विजेता दल फोर्टी स्पीड बड़ाघाट की टीम को प्रथम पुरस्कार 15000 एवं उपविजेता दल डीबीएससी सोराडाबर को 10000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, प्रखंड सचिव खुदीराम हांसदा, काजल डॉन, सोनाराम सोरेन, अमर सिंह पूर्ति, सुशील मार्डी, प्रकाश टुडू, मनोज रमानी, मनसा मुर्मू, सनातन भकत, एंव ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।