राखा माइंस : लीज नवीकरण को लेकर ग्रामसभा 13 को
जादूगोड़ा में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने राखा कॉपर माइंस की लीज नवीकरण के लिए कवायद तेज कर दी है। तीसरी और अंतिम ग्राम सभा 13 मई को कुलामारा और ईचड़ा में आयोजित होगी। ग्राम प्रधानों की सहमति के बाद ही...

जादूगोड़ा। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राखा कॉपर माइंस की लीज नवीकरण को लेकर कंपनी प्रबंधन ने कवायद तेज कर दी है। इधर तीसरे चरण व अंतिम ग्राम सभा आगामी 13 मई को कुलामारा व ईचड़ा में होना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलामारा के ग्राम प्रधान चित्तरंजन सिंह व उत्तरी इंचड़ा के ग्राम प्रदान सोमेन मंडल से कार्यक्रम की अनुमति को लेकर संपर्क करने की तैयारी चल रही है। दोनों ग्राम प्रधान की सहमति के बाद ही कंपनी प्रबंधन आगामी 13 मई ग्राम सभा आयोजित करेगी तत्पश्चात ग्राम सभा से मंजूरी के बाद इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के समक्ष भेजी जाएगी ताकि माइंस खुलने का प्रशस्त हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।