रायडीह बैंक में शीतल पेयजल की व्यवस्था की मांग
रायडीह में बढ़ती गर्मी के कारण रायडीह युवा मंच ने बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की। मंच ने बैंक प्रबंधन से सुविधाओं में सुधार की मांग की, जिसमें नकदी की कमी, केवाईसी,...

रायडीह। बढ़ती गर्मी और बैंक ऑफ इंडिया, रायडीह शाखा में उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए रायडीह युवा मंच ने मंगलवार को बैंक परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था की। मंच के सदस्यों ने बैंक प्रबंधन को आवेदन देकर ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि बैंक में अक्सर नकदी की कमी रहती है, जिससे दूरदराज से आने वाले ग्राहक निराश लौटते हैं। साथ ही बार-बार केवाईसी की मांग, शौचालय की अनुपलब्धता और गर्मी से बचाव के लिए शेड निर्माण की आवश्यकता जताई। मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव सतीश साहू, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, संरक्षक अशरफ राय, लालो, गुलाम सरवर, सप्पू, रितेश गुप्ता, मुकेश साहू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।