बीडीओ ने सहायिका के चयन प्रकिया की जांच की
गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने अहिल्यापुर गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया की जांच की। चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप के बाद बीडीओ ने ग्रामीणों से पूछताछ की। चयन गुड़िया कुमारी का योग्यता के...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने सोमवार शाम अहिल्यापुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 3 में बीते दिनों सेविका चयन प्रकिया की जांच की। इस क्रम में बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से चयन प्रकिया के विषय में पूछताछ की है। पूछताछ के क्रम में सभी लोगों ने सकारात्मक उत्तर दिया। बता दें कि बीते 26 जून 2024 को उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका पद के लिए चयन प्रकिया कार्यक्रम तत्कालीन सीडीपीओ के नेतृत्व में हुआ था । आंगनबाड़ी केन्द्र में गुड़िया कुमारी का चयन उनकी योग्यता और अहर्ता पूर्ण करने के आधार पर हुआ था। सेविका चयन की रिपोर्ट प्रखंड और जिला को भी भेज दी गई थी।
इसी क्रम में उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषक क्षेत्र की सुमित्रा देवी ने इस चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए जिला में आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद सेविका के रुप में गुड़िया देवी के योगदान पर रोक लगा दी गई थी। पुनः जिला से बीडीओ को उक्त मामले की जांच करने का आदेश दिया गया। आदेश मिलने के बाद बीडीओ ने उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर मामले की जांच की । इस विषय में बीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिला में भेजी जायेगी। उसके पश्चात जिला के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी । मौके पर पंचायत की मुखिया पंचम देवी, पंसस मोहन हाजरा, पिंटू हाजरा, जीतेन्द्र हाजरा, अभिषेक सिन्हा, प्रवीण कुमार, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका निरुपमा कुमारी, मिथुन हाजरा, प्रसाद रवानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।