Power Crisis in Sariya AJSU Threatens Lockdown of Power Grid Over Electricity Shortage 72 घंटे में बिजली नहीं सुधरी तो पावरग्रिड में लगेगा ताला : आजसू, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPower Crisis in Sariya AJSU Threatens Lockdown of Power Grid Over Electricity Shortage

72 घंटे में बिजली नहीं सुधरी तो पावरग्रिड में लगेगा ताला : आजसू

सरिया में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आजसू ने पावरग्रिड में ताला बंदी की चेतावनी दी है। आजसू नेता अनूप पांडेय ने एसडीएम संतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि सरिया ग्रिड की 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
72 घंटे में बिजली नहीं सुधरी तो पावरग्रिड में लगेगा ताला : आजसू

सरिया। सरिया में लचर बिजली ब्यवस्था व इसके लिए मच रही त्राहिमाम को देखते हुए आजसू ने पावरग्रिड में ताला बंदी की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर वरिष्ठ आजसू नेता सह मध्य के जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम संतोष गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमे स्पस्ट रूप से लिखा गया है कि सरिया पावर ग्रिड में 15 मेगावाट बिजली की खपत है, लेकिन सरिया ग्रिड को मात्र 05 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दूसरी ओर विभाग द्वारा खपत की तुलना में कम पावर ट्रांसफॉर्मर लगा देने से बिजली कट कट कर रुक करके आती जाती है। जिसकी वजह से लोग भारी गर्मी में नरक की जिंदगी महसूस कर रहे हैं। आवेदन में लिखा गया है कि अगर 72 घण्टे में जनहित को धयान मे रखते हुए सुधार नही किया गया तो बिजली उपभोक्ताओं के साथ मिलकर पावर ग्रिड में ताला बंदी करेंगे। बिजली एसडीओ को स्पष्ट चेतावनी: बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन सौपने गए लोगो के सामने ही सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता ने बिजली विभाग के एसडीओ को सख्त लहजे में कहा कि जल्द से जल्द सुधार करें अन्यथा सारी जिम्मेवारी आप की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।