Students of Saluja Gold International School Shine in Zonal Social Science Olympiad सोशल साइंस ओलिंपियाड में सलूजा स्कूल को गोल्ड मेडल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStudents of Saluja Gold International School Shine in Zonal Social Science Olympiad

सोशल साइंस ओलिंपियाड में सलूजा स्कूल को गोल्ड मेडल

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय सोशल साइंस ओलंपियाड 2025 में जोनल स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। कक्षा चार और पांच के छात्रों ने मेडल जीतकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
सोशल साइंस ओलिंपियाड में सलूजा स्कूल को गोल्ड मेडल

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोशल साइंस में जोनल स्तर पर रैंक हासिल कर एक बार फिर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ओलंपियाड फाउंडेशन नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सोशल साइंस ओलंपियाड 2025 में सलूजा स्कूल के कई छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर मान बढ़ाया है। विद्यालय के कक्षा चार के विद्यार्थी शाश्वत सिन्हा, श्रयांश भूषण खंडवे, रिशीथ महर्षि और कक्षा पांचवी के सिद्धित पार्थ और नाइरा जैन ने जोनल स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। सोमवार को विद्यालय के मॉर्निंग असेंबली में सफलता प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया एवं उनकी उपस्तिथि में स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ममता शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि प्रतियोगिता विद्यार्थी जीवन का अंग है और भाग लेना उनका प्राथमिक दायित्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।