Violence Erupts on 17th Day of Farmers Protest in Tisri किजपा के धरने के 17वें दिन बवाल, अंचल व प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViolence Erupts on 17th Day of Farmers Protest in Tisri

किजपा के धरने के 17वें दिन बवाल, अंचल व प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़

तिसरी में किसान जनता पार्टी के धरने के 17वें दिन बवाल हो गया। धरनार्थियों ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिसमें पुलिसकर्मी और कुछ नेता घायल हुए। पथराव के दौरान पुलिस ने संयम बरता, अन्यथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
किजपा के धरने के 17वें दिन बवाल, अंचल व प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़

तिसरी। रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के जारी धरने के 17 वें दिन सोमवार को बवाल हो गया है। धरनार्थियों ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय में तोडफ़ोड़ की है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है लेकिन दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। किजपा समर्थकों की संख्या अधिक थी। महिला पुरुष मिलाकर करीब दो सौ लोग थे। पथराव में तिसरी थाना प्रभारी समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी चोटिल है। बीडीओ को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। इधर किजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह और भागीरथ राय भी घायल हुए हैं। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। बताया जाता है कि तोड़फोड़ और पथराव के दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों ने काफी संयम बरता नहीं तो ज्यादा लोग घायल रहते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।