Voluntary Blood Donation Camp Organized for Thalassemia Patients in Giridih प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त संग्रह, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVoluntary Blood Donation Camp Organized for Thalassemia Patients in Giridih

प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त संग्रह

गिरिडीह में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की जरुरत को देखते हुए रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि जिले में हर माह थैलीसीमिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रेस क्लब के रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त संग्रह

गिरिडीह, प्रतिनिधि। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की जरुरतों को देखते हुए रविवार को रक्त केंद्र गिरिडीह में गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिंकेश कुमार, अविनाश सिन्हा, जगजीत सिंह बग्गा, निशांत गुप्ता, नफीस अज़हर, आशीष कुमार, श्याम कुमार व संटू कुमार समेत 11 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा प्रेरित करने पर रक्त केन्द्र के सफाई कर्मी राकेश हाड़ी ने पहली बार रक्तदान किया। जिसे सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि जिले में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह लगभग 700 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है।

रक्तदाताओं की कमी के कारण ऐसे बच्चों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी रक्तदान शिविर लगाने की अपील की। इस दौरान शिविर के संयोजक व प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने रक्तदान करनेवाले पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से ही थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था की जाती है। इसीके तहत 14 मई को स्कॉलर बीएड कॉलेज में भी वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर को सफल बनाने में डॉ शोहेल अख्तर, संत कुमार, मो शोहेल, रंजीत कुमार, प्रभात सिन्हा, बिनोद शर्मा, सुरेंद्र यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।