Auto Accident in Ichak 8 Injured 2 Critical after Tire Burst टायर खुलने से ऑटो पलटा,दो बच्चे समेत आठ सवारी घायल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAuto Accident in Ichak 8 Injured 2 Critical after Tire Burst

टायर खुलने से ऑटो पलटा,दो बच्चे समेत आठ सवारी घायल

इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा स्थित दलियाही के पास चलती ऑटो का टायर अचानक खुलने से ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में 15 सवारियों में से 8 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज शेख...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
टायर खुलने से ऑटो पलटा,दो बच्चे समेत आठ सवारी घायल

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा स्थित दलियाही के पास चलती ऑटो का टायर अचानक खुलने से सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ऑटो सवार आठ लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालात गंभीर है। घटना सोमवार शाम चार बजे की है। दुर्घटना में एक ही परिवार के मां बेटी और पुत्र घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार बाजार कर लोग घर लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही दलियाही मोड के पास पहुंची कि बांए साइड का टायर अचानक खुल गया।

जिसके बाद ढलान होने के कारण ऑटो दो-तीन बार पलट गया। जिसके कारण ऑटो सवार 15 लोगों में से आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दिग्घी गांव के कपूर सिंह 63 वर्ष, मनी देवी 41 वर्ष,पचिया देवी 53 वर्ष,गंगिया देवी 62 वर्ष,सावित्री देवी 40 वर्ष जबकि दरहा गांव के फुल्की देवी 50 वर्ष,सुलेखा कुमारी 32 वर्ष,उसकी बेटी अनिशा कुमारी 06 वर्ष, पुत्र अर्पित राज 04 वर्ष के अलावा ऑटो चालक अनुज शर्मा शामिल है।घायलों में मनी देवी और कपूर सिंह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की खबर सुनकर दोनों गांव में हलचल मच गया। पुलिस को जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना मिली दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दियाऔर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।