Outstanding Success of Students at CM Excellence Girls School in CBSE Board Exam 2025 सीएम एक्सीलेंस स्कूल में पहले बैच के छात्राओं ने लहराया परचम, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsOutstanding Success of Students at CM Excellence Girls School in CBSE Board Exam 2025

सीएम एक्सीलेंस स्कूल में पहले बैच के छात्राओं ने लहराया परचम

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 82% का शानदार परिणाम प्राप्त किया। यह विद्यालय का पहला बैच था। छात्रा सुरुचि कुमारी ने 86%, रिया कुमारी ने 83% और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 14 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
सीएम एक्सीलेंस स्कूल में पहले बैच के छात्राओं ने लहराया परचम

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के छात्राओं उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर का परिचय देते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है। इस साल विद्यालय के छात्राओं का पहला बैच था। दसवीं के छात्रों परीक्षाफल 82% रहा l विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।दसवीं कक्षा में तीन उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सुरुचि कुमारी-86%,रिया कुमारी-83%,आलीशा अंजुम-82.80% रही। विद्यालय की प्राचार्या ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन के सहयोग का प्रतिफल है l हम अपने विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट सफलता पर अत्यंत गौरवान्वित हैं।

हमारा विश्वास है कि ये प्रतिभाशाली बच्चे भविष्य में नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे। विद्यालय प्रबंधन ,शिक्षक गण एवं कर्मी की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।