कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में झारखंड को हराकर जीता 32वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप
भिलाई में आयोजित 32वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में कर्नाटक ने झारखंड को हराकर खिताब जीता। झारखंड की प्रमिला सोरेन ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम रनर-अप रही। इस टूर्नामेंट में 18...

भिलाई के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 32वीं सब-जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में कर्नाटक की टीम ने झारखंड को 25-13, 15-25, 21-25 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी झारखंड की प्रमिला सोरेन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा, हालांकि उनकी टीम रनर-अप ही रह पाई। इस जीत के साथ कर्नाटक ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही सेट गंवाया था।थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस साल के टूर्नामेंट में 18 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने पहली बार इस स्तर पर पहुंचकर इतिहास रचा था।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को उभारने का बेहतरीन मंच साबित हुआ है। प्रमिला सोरेन जैसे खिलाड़ी देश का भविष्य हैं।टूर्नामेंट के दौरान झारखंड की टीम ने कई मजबूत टीमों को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रदर्शन से राज्य में थ्रोबॉल के विकास को नई दिशा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।