बाबा साहब की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनी
कोडरमा के बसधरवा में आंबेडकर क्लब ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई और शिक्षा पर उनके विचारों पर चर्चा की गई। नेताओं ने...

कोडरमा, संवाददाता । बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती कोडरमा के बसधरवा में आंबेडकर क्लब ने धूमधाम से केक काटकर मनाई। इस दौरान बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि डॉ आंबेडकर का मानना था कि शिक्षा हाशिए पर खड़े हर इंसान की बराबरी की पहली सीढ़ी है। 19वीं सदी के शुरुआती दशकों में भारत एक साथ कई लड़ाईयां लड़ रहा था। एक लड़ाई अंग्रेजों से आजादी की, तो दूसरी लड़ाई हजारों साल की जातीय गुलामी से चल रही थी। पहली लड़ाई में कई तरह के हथियार शामिल थे, तो दूसरी लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार थी कलम। इसी कलम से क्रांति कर मानवतावादी भारत का सपना देखने वाले महानायक का नाम है बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर है। हर हाथ में कलम देने का सपना नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि सभी कामयाबियों के बावजूद कलम उन हाथों तक पहुंचनी मुश्किल होती जा रही है, जिन हाथों में इसे पहुंचाने का वादा इस देश के संविधान के निर्माताओं ने किया था। नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई को महंगा कर दिया गया है। यह क्रांति का जरिया बनने के बजाय मुनाफे पर आधारित कारोबार बनती जा रही है। ऐसा होना डॉ. आम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने में गंभीर मुश्किल पैदा कर रहा है। हमें शिक्षा हासिल करने के लिए बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए संगठन बनाकर संघर्ष करना होगा। दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास,कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढ़ांचे को नष्ट किया जा रहा है। इसलिए संविधान की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना होगा। सभा को जगदीश राम, मुरली राम, लेखराज दास, डालेश्वर राम, तानेश्वर राम, शिवपुजन पासवान आदि ने भी संबोधित किया। छोटी- छोटी बालिकाओं ने भीम संगीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसे सफल बनाने में रघुनाथ दास, महेश दास, जीतन दास, दशरथ दास, रमेश दास, भूनेश्वर दास, राजकुमार दास, अजय दास, कुलदीप दास, महेन्द्र दास, सागर दास, सुरेश दास, रामजीत दास, सुजीत, अर्जुन दास, बिनोद, टीपन दास, शंकर दास, गोविंद दास, मुंशी दास, सुनील, बिरेन्द्र आदि की भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।