Indian Railways Upgrades Train Services with Modern LHB Coaches कई ट्रेनों परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से होगा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIndian Railways Upgrades Train Services with Modern LHB Coaches

कई ट्रेनों परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से होगा

रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को और सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 25 जून से शुरू होगा, जिसमें धनबाद-रांची...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
कई ट्रेनों परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से होगा

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कई ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा। इसके तहत 25 जून से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- रांची एक्सप्रेस, रांची से खुलने वाली रांची- दुमका एक्सप्रेस, 26 जून से रांची से खुलने वाली रांची- धनबाद एक्सप्रेस व दुमका से खुलने वाली दुमका- रांची एक्सप्रेस शामिल हैं। उपरोक्त ट्रेनों में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित चेयर कार के एक कोच होंगे। वहीं 1 जुलाई से खुलने वाली धनबाद- सासाराम- धनबाद एक्सप्रेस में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित के एक कोच होंगे। जबकि 10 जुलाई से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- पटना एक्सप्रेस,पटना से खुलने पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, 11 जुलाई से पटना से खुलने वाली गाड़ी पटना- धनबाद एक्सप्रेस और सिंगरौली से खुलने वाली सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 6 कोच, शयनयान श्रेणी के 6 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 4 व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच होंगे। एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।