कई ट्रेनों परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से होगा
रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को और सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर एलएचबी कोच से करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 25 जून से शुरू होगा, जिसमें धनबाद-रांची...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कई ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा। इसके तहत 25 जून से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- रांची एक्सप्रेस, रांची से खुलने वाली रांची- दुमका एक्सप्रेस, 26 जून से रांची से खुलने वाली रांची- धनबाद एक्सप्रेस व दुमका से खुलने वाली दुमका- रांची एक्सप्रेस शामिल हैं। उपरोक्त ट्रेनों में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित चेयर कार के एक कोच होंगे। वहीं 1 जुलाई से खुलने वाली धनबाद- सासाराम- धनबाद एक्सप्रेस में गैर वातानुकूलित चेयर कार के 14 कोच व वातानुकूलित के एक कोच होंगे। जबकि 10 जुलाई से धनबाद से खुलने वाली धनबाद- पटना एक्सप्रेस,पटना से खुलने पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, 11 जुलाई से पटना से खुलने वाली गाड़ी पटना- धनबाद एक्सप्रेस और सिंगरौली से खुलने वाली सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 6 कोच, शयनयान श्रेणी के 6 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 4 व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच होंगे। एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।