Khalsa Sajjana Divas Celebrated with Grandeur at Gurudwara Guru Singh Sabha गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मना खालसा साजना दिवस वैशाखी, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKhalsa Sajjana Divas Celebrated with Grandeur at Gurudwara Guru Singh Sabha

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मना खालसा साजना दिवस वैशाखी

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में खालसा सजना दिवस बैसाखी धूमधाम से मनाया गया। सुबह विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्था ने गुरु महाराज की महिमा का गायन किया। ज्ञानी राजा सिंह ने भी शबद गायन किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 14 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में मना खालसा साजना दिवस वैशाखी

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में खालसा साजना दिवस बैसाखी बड़े धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर सुबह 11 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। इसके लिए विशेष तौर से पटना से आए तख्त हरमंदिर साहिब के रागी जत्था सरदार हरभजन सिंह ने अपने जत्थे के साथ दो घंटे तक गुरु महाराज की महिमा का शब्द वाणी से गायन किया। पूरा दरबार हॉल संगत से खचाखच भरा था और शब्दवाणी के बीच जो बोले सो निहाल सत श्री अ काल... के नारों से गुरुद्वारा गूंजता रहा। उसके उपरांत ज्ञानी राजा सिंह ने भी शबद गायन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभा के सचिव गुरभेज सिंह शम्मी ने बतलाया कि आज ही के दिन 1699 में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने सिख पंथ की स्थापना की थी व पंज प्यारों को अमृत पान करा उन्हें खालसा सजाया था और उन्हीं के हाथों से अपने अमृत पान कर अपने को खालसा बनाया था। दुनिया में ऐसी कोई मिसाल नहीं जहां गुरु चेला है और चेला गुरु है। उन्होंने सिखों को आज ही के दिन खालसा सजाकर पांच ककार दिए और हुक्म सुनाया कि मैं हर उस सिख में हूं जो निर्बल पर अत्याचार नहीं होने देगा और न ही धर्म पर कोई आंच आने देगा। दीवान की समाप्ति 3 बजे हुई। उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय के अनेक लोग उपस्थित थे। गुरुद्वारा परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम के अंत में सभा के सचिव गुरभेज सिंह शम्मी ने सबको बधाई दी व सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।