Mega Health Camp in Lohardaga Treats 148 Patients Across 63 Villages कल्याण अस्पताल के मेगा कैंप में 148 रोगियों का हुआ इलाज, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMega Health Camp in Lohardaga Treats 148 Patients Across 63 Villages

कल्याण अस्पताल के मेगा कैंप में 148 रोगियों का हुआ इलाज

लोहरदगा में कल्याण अस्पताल में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 148 मरीजों का इलाज किया गया। चार जिलों के 63 गांवों से आए मरीजों में नेत्र रोग, हड्डी जोड़ रोग, दंत रोग और सामान्य बीमारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 13 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
कल्याण अस्पताल के मेगा कैंप में 148 रोगियों का हुआ इलाज

लोहरदगा, संवाददाता।कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह लोहरदगा में मंगलवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित अस्पताल में कैंप में रांची के नस हड्डी एवं जोड़ रोग के विशेषज्ञ एवं सर्जन डा विजय प्रसाद , नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस के गुप्ता,जनरल फिजिशियन डा डीके खेस, डा पीपी सिन्हा, दंत रोग विशेषज्ञ डा अनुभवी कुमार के द्वारा चार जिलों के 63 गांव के कुल 148 रोगियों का इलाज किया गया। जिसमें नेत्र रोग के 27, हड्डी जोड़ एवं नस के 64 दंत रोग के पांच, बुखार, कमजोरी, सर्दी खांसी आदि सामान्य रोगों के 48 मरीजों का इलाज किया गया।

साथ ही नि:शुल्क 11 रोगियों का एक्स-रे,दो मरीजों का इसीजी साथ ही लैब में 30 मरीजों की पैथोलाजिकल जांच की गई। कैंप के आयोजन में अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक, फार्मासिस्ट वरुण सिंह, लैब टेक्नीशियन सुखमय कुंडू ,लक्ष्मी साहू, अरुण राम,जमुना देवी, मुकेश साहू , जीएनएम अनीता केरकेटटा, एएनएम अंशु कुमारी, सावित्री तिर्की, प्रीति तिर्की , ललिता देवी, अनीता देवी, दिलेश लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, सुगेम्बर भगत, सूरजमणी भगत आदि अस्पताल कर्मियों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।