Celebrating Rabindranath Tagore s Birth Anniversary A Cultural Event at Maheshpur समारोह में टैगोर जीवन चरित्र पर चर्चा, गीत-संगीत ने मोहा मन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCelebrating Rabindranath Tagore s Birth Anniversary A Cultural Event at Maheshpur

समारोह में टैगोर जीवन चरित्र पर चर्चा, गीत-संगीत ने मोहा मन

महेशपुर में टैगोर सोसाइटी फॉर रुरल डेवलपमेंट कार्यालय में रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 12 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
समारोह में टैगोर जीवन चरित्र पर चर्चा, गीत-संगीत ने मोहा मन

महेशपुर, एक संवाददाता। टैगोर सोसाइटी फॉर रुरल डेवलपमेंट गढ़बाड़ी महेशपुर कार्यालय में रवीन्द्रनाथ ठाकुर के जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले रवीन्द्रनाथ ठाकुर के चित्र पर शिक्षक सरोज पांडे ने माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी लोगों ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुसल माल ने उद्घाटन संगीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका बुलबुली मंडल ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शिक्षक सरोज पांडे ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्रनाथ टैगोर एक प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार, नाटककार, दार्शनिक, संगीतकार, चित्रकार और समाज सुधारक थे।

रवींद्रनाथ टैगोर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। सभी जानते हैं कि भारत के राष्ट्रगान जन-गण-मन की रचना टैगोर ने की थी। लेकिन वह दो देशों के राष्ट्रगान के रचयिता हैं। साहित्य के लिए टैगोर को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। कार्यक्रम में राजन्या मंडल, मधुश्री मंडल, श्रीजिता ठाकुर, शूटि माल ने नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि प्रियंका सिंह, अनना प्रमाणिक, सुपरिती चक्रवर्ती, टुम्पा चक्रवर्ती, मेधा मंडल, सिद्धांत चक्रवर्ती, प्रह्लाद माल ने संगीत प्रस्तुत किया। संस्था की ओर से प्रभारी उज्जवल सरकार, प्रकाश घोष, मिनती साहा, प्रशान्त मंडल, प्रशान्त पाल, जिष्णु मालाकार, सरला सोरेन, सोलेमान मुर्मू, प्रकाश हेंब्रम सहित संस्था के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।