डीसी ने आवासीय विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा का हाल जाना
पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने कीताझोर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय और लिट्टीपाड़ा के रिंची अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, छात्रों...

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को कीताझोर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, भारत सेवाश्रम एवं लिट्टीपाड़ा स्थित रिंची अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय भवन की स्थिति, कमरे, शौचालय, पुस्तकालय आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने बच्चियों से बात कर खाने पीने की व्यवस्था व पढ़ाई से संबंधित बारी-बारी से जानकारी ली। उपायुक्त ने छात्रों की संख्या, सभी प्रकार के रजिस्टर, रसोई और भोजन कक्ष, छात्रावास का कमरा, कक्षा कक्ष भोजन की गुणवत्ता और मात्रा, विद्यार्थियों के लिए नोटबुक और पुस्तकें, साथ ही छात्रों को दी जाने वाली नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।