चिलचिलाती धूप से जनजीवन प्रभावित
हिरणपुर क्षेत्र में मई के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने तेज तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप और लू के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। किसान और मजदूर अपने काम को सीमित समय में करने को मजबूर हैं।...

हिरणपुर। हिरणपुर क्षेत्र में मई माह के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज व चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से ही गर्मी का असर महसूस होने लगता है और दोपहर तक हालात और भी खराब हो जाते हैं। लू चलने के कारण दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छा जाता है। खेतों व मजदूरी का काम करने वाले किसान व मजदूर इस तेज धूप और लू के कारण अपने काम को सीमित समय में समेटने को मजबूर हैं। दिन के समय काम करना अब नामुमकिन सा हो गया है।
रविवार को अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 28 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन मौसम इसी प्रकार रहने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।