Water Crisis in Sangrampur Village Residents Face Long Lines and Shortage पेयजल संकट से जूझ रही संग्रामपुर की आबादी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsWater Crisis in Sangrampur Village Residents Face Long Lines and Shortage

पेयजल संकट से जूझ रही संग्रामपुर की आबादी

सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में 12 हजार की आबादी पानी की समस्या का सामना कर रही है। लोग सुबह से बोरिंग और चापानल के पास लंबी लाइन लगाते हैं। गांव में पानी की कमी के कारण लोग रात में पानी लाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 12 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल संकट से जूझ रही संग्रामपुर की आबादी

पाकुड़। पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के 12 हजार आबादी। पानी लेने के लिए अहले सुबह से बोरिंग व कुछ चापानल के पास लम्बी लाइन लग जाता है। इतने बड़ी आबादी होने के बावजूद जनप्रतिनिधि का ध्यान इस गांव में नहीं है। कुछ परिवार तो रात होने का इंतजार करते है ताकि चापानल से पानी घर ला सके। इस गांव के अधिकतर क्षेत्र ड्राइजोन होने के कारण लोगों को बोरिंग करके भी फायदा नहीं मिलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के बाहर खाली पड़े गोचर जमीन पर बोरिंग कर गांव में पाइप लाइन कर देने से पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

जब तक हर मुहल्ले में पाइप लाइन नहीं बिछाया जाएगा तब तक यह समस्या उत्पन्न रहेगा। स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य को ध्यान देने की जरूरत है। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि की ओर से कोई खास व्यस्था नहीं की गई है। गर्मी बढ़ते ही चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। गांव के आधे हिस्से में लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोग आज भी लोग दूसरे मुहल्ले से पीने का पानी लाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।