पेयजल संकट से जूझ रही संग्रामपुर की आबादी
सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में 12 हजार की आबादी पानी की समस्या का सामना कर रही है। लोग सुबह से बोरिंग और चापानल के पास लंबी लाइन लगाते हैं। गांव में पानी की कमी के कारण लोग रात में पानी लाने का...

पाकुड़। पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के 12 हजार आबादी। पानी लेने के लिए अहले सुबह से बोरिंग व कुछ चापानल के पास लम्बी लाइन लग जाता है। इतने बड़ी आबादी होने के बावजूद जनप्रतिनिधि का ध्यान इस गांव में नहीं है। कुछ परिवार तो रात होने का इंतजार करते है ताकि चापानल से पानी घर ला सके। इस गांव के अधिकतर क्षेत्र ड्राइजोन होने के कारण लोगों को बोरिंग करके भी फायदा नहीं मिलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के बाहर खाली पड़े गोचर जमीन पर बोरिंग कर गांव में पाइप लाइन कर देने से पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
जब तक हर मुहल्ले में पाइप लाइन नहीं बिछाया जाएगा तब तक यह समस्या उत्पन्न रहेगा। स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य को ध्यान देने की जरूरत है। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि की ओर से कोई खास व्यस्था नहीं की गई है। गर्मी बढ़ते ही चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। गांव के आधे हिस्से में लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोग आज भी लोग दूसरे मुहल्ले से पीने का पानी लाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।