Heidarnagar Jewelry Heist Thief Steals Over 3 5 Lakh Rupees Worth of Gold हैदरनगर के जेवर दुकान से 3.5 लाख रुपये के गहने की चोरी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHeidarnagar Jewelry Heist Thief Steals Over 3 5 Lakh Rupees Worth of Gold

हैदरनगर के जेवर दुकान से 3.5 लाख रुपये के गहने की चोरी

हैदरनगर में जितेन्द्र सोनी के ज्वेलर्स दुकान से एक अनजान ग्राहक ने साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिए। भुक्तभोगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने पहले दुकान पर आकर गहने खरीदने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 11 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
हैदरनगर के जेवर दुकान से 3.5 लाख रुपये के गहने की चोरी

हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय कस्बा हैदरनगर स्थित जितेन्द्र सोनी के मां गायत्री ज्वेलर्स नामक दुकान से अनजान ग्राहक बन करीब साढ़े तीन लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गई है। भुक्तभोगी ने हैदरनगर थाना में गुरुवार को आवेदन दिया है। इसमें 45 से 50 ग्राम सोने के गहना चोरी किए जाने की बात कही गई है। करीब साढ़े तीन लाख रुपए के गहना की चोरी होने की बात भुक्तभोगी ने कही है। आवेदन के बाद हैदरनगर के थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला भुक्तभोगी के दुकान पर पहुंचकर घटना कह जांच की। प्राप्त फुटेज के आधार पर उन्होंने कहा कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान छतरपुर में हुई घटना से संबंधित ही लग रहा है। दोनों घटना में मिले फुटेज में एक समान व्यक्ति ही सीसीटीवी कैमरा में दिख रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

जितेन्द्र सोनी ने बताया कि इससे पूर्व उक्त अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान में मंगलवार को पायल खरीदने को लेकर 500 रुपये अग्रिम दिया था। दूसरे दिन बुधवार को उक्त व्यक्ति ने आकर शेष पैसा देकर पायल ले लिया। इसी दौरान पुनः अन्य दूसरे गहने सोने की झुमका खरीदने की बात कर उन्हें 2000 रुपये अग्रिम राशि देकर शुक्रवार को आने को बोला था। किन्तु उसी समय मौका पाकर गहना से भरा एक डब्बा को अपने पॉकेट में रखकर आरोपी निकल गया। जाते-जाते उसने बोला कि शेष जेवरात अगला दिन ले जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।