Marwari Youth Forum Donates Water Filter to DU Mission School for Clean Drinking Water चेतना शाखा ने दिया विद्यालय को वाटर फिल्टर, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMarwari Youth Forum Donates Water Filter to DU Mission School for Clean Drinking Water

चेतना शाखा ने दिया विद्यालय को वाटर फिल्टर

रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने अमृत धारा अभियान के तहत वाटर फिल्टर का दान किया। स्कूल में स्वच्छ पानी की कमी थी, जिससे बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा था। अब छात्राएं साफ पानी पी सकेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 14 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
चेतना शाखा ने दिया विद्यालय को वाटर फिल्टर

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने अमृत धारा अभियान के तहत मंगलवार को वाटर फिल्टर डी यू मिशन विद्यालय में समारोह आयोजित कर प्रदान किया। अध्यक्षता नीति बेरलिया ने की। स्कूल परिसर में स्वच्छ पानी पीने का कोई विकल्प नहीं था। बच्चे चापाकल से पानी बाल्टी में लाकर पीते थे। जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा था। अध्यक्ष ने दुषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए और स्कूल में पानी साफ करने के लिए वाटर फिल्टर दान किया। छात्राओं को अब फिल्टर का पानी पीने को मिलेगा। छात्राओं ने कहा कि विवश होकर चापाकल का पानी पीना पड़ता था।

मौके पर वाटर फिल्टर के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य कृपा सोय ने शाखा का धन्यवाद किया। अंत में शाखा अध्यक्ष नीति बेरलिया ने कहा, कि हम आगे भी स्कूल की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे। मौके पर मीडिया प्रभारी सुमन चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।