Candidates Protest for JPSC Main Exam Results in Ranchi जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCandidates Protest for JPSC Main Exam Results in Ranchi

जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को प्रदर्शन

रांची में अभ्यर्थियों ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि 342 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को प्रदर्शन

रांची। जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की और मुख्य परीक्षा के साथ लंबित अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना था कि 342 पदों के लिए वर्ष 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी। जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो गयी है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। उनका कहना था कि फूड सेफ्टी अफसर, सीडीपीओ, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे अन्य पदों के रिजल्ट भी रुके हुए हैं, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अधर में है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो जल्द ही आंदोलन तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।