Government Ration Distribution Review Meeting Held in Sonahatu सोनाहातू में राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGovernment Ration Distribution Review Meeting Held in Sonahatu

सोनाहातू में राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

सोनाहातू में रविवार को सरकारी राशन दुकानदारों के साथ बीएसओ बसंत महतो की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जनवरी 2025 के लिए हरा राशनकार्ड वितरण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। ईकेवाईसी पूरी करने और चना-दाल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 2 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
सोनाहातू में राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी सरकारी राशन दुकानदारों के साथ रविवार को बीएसओ बसंत महतो ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने डीसी के निर्देश पर हरा राशनकार्ड में जनवरी 2025 का वितरण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। इस दौरान एनएफएसए जनवरी के वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया। सभी डीलर को राशन कार्डधारियों से ईकेवाईसी जल्द पूर्ण करने को कहा गया। वहीं मोबाइल सीडिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त चना-दाल का वितरण और नमक वितरण में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। वहीं राशन कार्डधारियों को चिह्नित करने के लिए कहा जो पिछले छह महीने से राशन का उठाव नहीं कर रहे। इस दौरान सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया गया। वहींचीनी वितरण शत-प्रतिशत करने के लिए सभी डीलर दो दिनों में ड्रॉफ्ट जमा करने को कहा गया। मौके पर प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।