सोनाहातू में राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
सोनाहातू में रविवार को सरकारी राशन दुकानदारों के साथ बीएसओ बसंत महतो की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जनवरी 2025 के लिए हरा राशनकार्ड वितरण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। ईकेवाईसी पूरी करने और चना-दाल,...

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी सरकारी राशन दुकानदारों के साथ रविवार को बीएसओ बसंत महतो ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने डीसी के निर्देश पर हरा राशनकार्ड में जनवरी 2025 का वितरण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। इस दौरान एनएफएसए जनवरी के वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया। सभी डीलर को राशन कार्डधारियों से ईकेवाईसी जल्द पूर्ण करने को कहा गया। वहीं मोबाइल सीडिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त चना-दाल का वितरण और नमक वितरण में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। वहीं राशन कार्डधारियों को चिह्नित करने के लिए कहा जो पिछले छह महीने से राशन का उठाव नहीं कर रहे। इस दौरान सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया गया। वहींचीनी वितरण शत-प्रतिशत करने के लिए सभी डीलर दो दिनों में ड्रॉफ्ट जमा करने को कहा गया। मौके पर प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।