Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGovernor Urges JPSC Chairman to Enhance Transparency and Efficiency

जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाए : राज्यपाल

रांची में, झारखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष एल खियांग्ते ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। राज्यपाल ने आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने का निर्देश दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 7 March 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाए : राज्यपाल

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के नवनियुक्त अध्यक्ष एल खियांग्ते ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें आयोग के कार्यों की समीक्षा कर झारखंड लोक सेवा आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए कहा, ताकि आयोग अपनी खोई हुई विश्वसनीयता प्राप्त करे, जिससे जनमानस में इसकी छवि बेहतर हो और विद्यार्थियों की शिकायतें दूर हों।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्व मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने जेपीएससी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने मीडिया से कहा है कि जेपीएससी में जल्द सब कुछ दुरुस्त होगा। उनकी प्राथमिकता समय पर वैकेंसी, परीक्षा और नियुक्ति करने की होगी।

नीलांबर-पीतांबर विवि में उच्च शिक्षा बेहतर करने का प्रयास करें

राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, पलामू के नवनियुक्त कुलपति डॉ. डीके सिंह ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने डॉ. सिंह से कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए व्यापक प्रयास करें। उन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुलभ कराने, ऐकेडमिक कैलेंडर का पालन करने तथा सत्र के नियमितीकरण हेतु निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें