सरहुल पूजा महोत्सव को लेकर कमेटी गठित, पुना बेसरा बने अध्यक्ष
सिमडेगा में सरना सनातन सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें सरहुल त्योहार को एक अप्रैल को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सरना सनातन सरहुल पूजा महोत्सव समिति का गठन किया गया। जगदीश साहू को...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के सलडेगा स्थित सरहुल सरना धुमकुरिया भवन में सरना सनातन सुरक्षा समिति की बैठक पुना बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजकीय त्योहार सरहुल एक अप्रैल को धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को लेकर सरना सनातन सरहुल पूजा महोत्सव सलडेगा का गठन किया गया। बताया गया कि गठित कमेटी सिर्फ सरहुल पूजा महोत्सव के होगी। नव गठित कमेटी में जगदीश साहू को मुख्य संरक्षक बनाया गया। जबकि संरक्षक में हरिशचंद्रभगत, चंदन कुमार डे, जलेश्वर राम, सुखदेव उरांव, बलिराम मांझी, सोनी पैंकरा, हंसारानी देवी को शामिल किया गया। जबकि पुना बेसरा को अध्यक्ष, अनुप केसरी, रमेश, राजकुमार ठाकुर, कृष्णा बड़ाईक, अरुण कुमार सिंह, शंकर महली, बसंत प्रधान, तिलका रमण, मनोज साय, बिंदु यादव, सुमित्रा देवी, अघना खडि़या, मुकुंद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह शिशंकर राम को सचिव, जय प्रकाश कुमार को उप सचिव, जगमोहन भोय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य में गणेश महतो, अरुण बड़ाईक, योधन नायक सहित अन्य कई लोगों को शामिल किया गया। वहीं सदस्य में मनोज सिंह, नंदलाल महतो, धोनो कच्छप सहित अन्य कई लोगों को सदस्य बनाया गया है। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन जगदीश साहू ने दिया। वहीं अगली बैठक 23 मार्च को दिन के 11 बजे से रखने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।