23 new cases of coronavirus sub-variant BA 4 and BA 5 in the state total number of patients increased to 49 महाराष्ट्र: कोरोना के सब वैरिएंट B.4 और B.5 के 23 नए केस मिले, 49 पहुंची कुल संख्या, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़23 new cases of coronavirus sub-variant BA 4 and BA 5 in the state total number of patients increased to 49

महाराष्ट्र: कोरोना के सब वैरिएंट B.4 और B.5 के 23 नए केस मिले, 49 पहुंची कुल संख्या

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4205 नए मामले सामने आये तथा तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिए। राज्य में कोरोना वायरस के सब वैरिएंट के मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

एजेंसी मुंबईSat, 25 June 2022 10:55 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र: कोरोना के सब वैरिएंट B.4 और B.5 के 23 नए केस मिले, 49 पहुंची कुल संख्या

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के 23 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ इन मरीजों की संख्या 49 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई स्थित कस्तूरबा अस्पताल केंद्रीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार 23 मामलों में बीए.5 के 17 और बीए.4 के छह मरीज हैं। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे में इन मरीजों की रिपोर्ट का विश्लेषण कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि पुष्टि वाले 49 मामलों में से 28 मुंबई के, 15 पुणे के, चार नागपुर के और दो ठाणे के थे। कस्तूरबा प्रयोगशाला में एक जून से 18 जून के बीच 364 नमूनों की जांच की गई। मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 840 नए मामले आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या 11,04,600 और मृतक संख्या 19,594 हो गई है। एक दिन पहले संक्रमण के 1898 मामले आए थे। बीएमसी के बुलेटिन में बताया गया कि मुंबई में 92 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 10,72,963 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 12,043 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 7733 जांच के साथ अब तक 1,74,59,528 नमूनों की जांच की गई है।