more than 20 MLA and 10 ministers became Corona positive in maharashtra कोरोना: महाराष्ट्र में बढ़ेंगी पाबंदियां! 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोविड पॉजिटिव, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़more than 20 MLA and 10 ministers became Corona positive in maharashtra

कोरोना: महाराष्ट्र में बढ़ेंगी पाबंदियां! 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार ने बताया है कि राज्य...

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, नासिक।Sat, 1 Jan 2022 11:14 AM
share Share
Follow Us on
कोरोना: महाराष्ट्र में बढ़ेंगी पाबंदियां! 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार ने बताया है कि राज्य के 10 मंत्री कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।

पवार ने कहा, 'मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से अधिक विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।' उन्होंने कहा कि अगर राज्य में इसी तरह से कोरोना के मरीज बढ़ते गए तो राज्य सरकार सूबे में और अधिक पाबंदियां लगा सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

शुक्रवार को मिले 8 हजार से ज्यादा नए केस
इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं।