Omicron wreaks havoc in Maharashtra 198 new cases were reported total number was 450 महाराष्ट्र में टूटा ओमिक्रॉन का कहर, 198 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 450, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Omicron wreaks havoc in Maharashtra 198 new cases were reported total number was 450

महाराष्ट्र में टूटा ओमिक्रॉन का कहर, 198 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 450

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। इसी बीज महाराष्ट्र में आज यानी 30 दिसंबर को ओमिक्रॉन मामलों में...

Dheeraj Pal हिंदुस्तान टाइम्स, मुंबईThu, 30 Dec 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में टूटा ओमिक्रॉन का कहर, 198 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 450

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। इसी बीज महाराष्ट्र में आज यानी 30 दिसंबर को ओमिक्रॉन मामलों में भारी बढ़तरी देखी गई है। राज्य में आज ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 450 हो गई है। इसके अलावा अब तक 125 रोगियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 198 मामलों में से 190 अकेले मुंबई से सामने आए हैं। यह मामले तब दर्ज किए गए जब महाराष्ट्र ने 5,368 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं, जिसमें मुंबई से 3,671 शामिल हैं। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि लगभग 4,000 मामलों के साथ मुंबई की सकारात्मकता दर बढ़कर 8.48% हो गई है। सरकार ने जीनोम-सीक्वेंसिंग से पहले केवल आरटी-पीसीआर केंद्रों पर डेल्टा और ओमिक्रॉन की पहचान करने के लिए एस-जीन ड्रॉपआउट किट का अधिकतम उपयोग करने का निर्णय लिया है। इससे डॉक्टरों को ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के बीच अंतर करने में मदद मिलेगी।

राजेश टोपे ने कहा, "टीकाकरण अभियान पूरी गति से चलाया जाएगा। स्कूली छात्रों को बैच में टीकाकरण केंद्रों में ले जाया जाना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप टीकाकरण की उच्च दर होगी। स्कूल अभी बंद नहीं होंगे।"