Blast at a Mosque in Maharashtra Beed ahead of Eid al Fitar ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में बड़ा धमाका, दो लोग गिरफ्तार; कैसे हुआ विस्फोट?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Blast at a Mosque in Maharashtra Beed ahead of Eid al Fitar

ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में बड़ा धमाका, दो लोग गिरफ्तार; कैसे हुआ विस्फोट?

  • ईद से एक दिन पहले महाराष्ट्र के बीड की एक मस्जिद में धमाके की खबर सामने आई है। कथित तौर पर इस हादसे में मस्जिद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Jagriti Kumari पीटीआई, मुंबईSun, 30 March 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में बड़ा धमाका, दो लोग गिरफ्तार; कैसे हुआ विस्फोट?

महाराष्ट्र के बीड से ईद उल-फितर से एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। यहां रविवार तड़के सुबह एक मस्जिद में धमाके की खबर मिली है। कथित तौर पर यह विस्फोट एक शख्स द्वारा रखी गई जिलेटिन रॉड की वजह से हुआ। पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना जियोराई तहसील के अर्ध मसला गांव की है जहां मस्जिद में तड़के सुबह करीब 2.30 बजे धमाका हुआ। विस्फोट के बाद मस्जिद का आंतरिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी गलत सूचना के फैलने से बचने के लिए गांव में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित तौर पर वहां कुछ जिलेटिन की रॉड रख दी, जिससे विस्फोट हुआ है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में चाकू मारकर महिला की हत्या, सूटकेस में मिला शव; पति गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कामरा पर भड़के मंत्री
ये भी पढ़ें:क्या है मल्हार मीट? जिसकी महाराष्ट्र में हुई शुरुआत, झटका और हलाल से समझिए फर्क

जानकारी के मुताबिक गांव के प्रधान ने सुबह करीब 4 बजे तलवाड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के साथ फोरेंसिक साइंस टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि बीड पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाह न फैलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की है।