CM Nitish kumar reached JDU office amid tensions on Waqf Bill Top 5 news वक्फ बिल पर हंगामे के बीच अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे CM नीतीश; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CM Nitish kumar reached JDU office amid tensions on Waqf Bill Top 5 news

वक्फ बिल पर हंगामे के बीच अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे CM नीतीश; टॉप 5 न्यूज

  • वक्फ संशोधन बिल पर जारी सियासी उठापटक के बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर हंगामे के बीच अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे CM नीतीश; टॉप 5 न्यूज

वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर में सियासी घमासान जारी है। इस बीच जेडीयू में इस बिल को लेकर अंदरूनी मतभेद की भी खबरें आई हैं। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी के दफ्तर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ इस्लामी कट्टरपंथियों की हरकतों की वजह से बांग्लादेश तालिबानी रास्ते पर जाता दिख रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की हुकूमत के खात्मे के बाद यूनुस सरकार में मजहबी जुनून का असर दिखने लगा है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ-

1. अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, बंद कमरे में क्या हुई बात?

वक्फ संशोधन बिल पर बिहार समेत देश भर में सियासी घमसान जारी है। जेडीयू में भी वक्फ बिल को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया है। एमएलसी गुलाम गौस ने केंद्र सरकार की इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए। सीएम करीब 15 मिनट तक वहां रुके और बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने गाना गाकर उनका अभिनंदन किया और फोट खिचवाया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की। पढ़ें पूरी खबर…

2. ड्रैगन-हाथी की दोस्ती, मजबूत रिश्ता बनाने की जरूरत; खास मौके पर क्या बोले जिनपिंग

2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद भारत और चीन के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए थे । हालांकि अब इन संबंधों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। दशकों तक उतार-चढ़ाव से भरे हालातों से गुजरने के बाद भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजे हैं। इस अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत और चीन के संबंधों को मजबूत किए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया है। जिनपिंग ने कहा है कि चीन और भारत को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि यह रिश्ता ड्रैगन और हाथी के ‘टैंगो’ डांस की तरह ही खुशनुमा होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…

3. औरतों के हक पर पाबंदियां, हिंदुओं में खौफ; अब तालीबानी रास्ते पर बांग्लादेश

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की हुकूमत के खात्मे के बाद यूनुस सरकार में मजहबी कट्टरपंथी एक्टिव हो गए हैं। इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बांग्लादेश में नए-नए तालीबानी फरमान जारी करने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहां नौजवान लड़कियों के फुटबॉल खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ एक शख्स ने जिसने एक औरत को हिजाब न पहनने पर परेशान किया था, उसे फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बांग्लादेश के कई हिस्सों में अब मजहबी जुनून का असर दिखने लगा है। ढाका में हजारों लोगों की भीड़ ने एक रैली निकाली, जिसमें मांग की गई कि अगर कोई इस्लाम की बेइज्जती करता है तो उसे फांसी दी जाए। पढ़ें पूरी खबर…

4. अब शाम में भी लगेंगी अदालतें? किन मामलों की होगी सुनवाई; सरकार का क्या प्लान

देश भर की जिला अदालतों में लंबित मामलों के भारी बोझ को कम करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय देश में 785 सायंकालीन अदालतों के काम करने की योजना बना रहा है। योजना के मुताबिक, मौजूदा अदालत परिसरों में ही शाम के समय ये सायंकालीन अदालतें काम करेंगी। इसके अधीन मामूली आपराध के मामले, मामूली संपत्ति विवाद के मामले और चेक विवाद के मामलों समेत ऐसे संक्षिप्त सुनवाई वाले मामले होंगे जिनमें अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान है। इस संबंध में विधि मंत्रालय ने एक कॉन्सेप्ट नोट तैयार किया है, जिसे पिछले महीने सभी राज्यों को भेजा गया था। पढ़ें पूरी खबर…

5. कटने जा रहीं मुर्गियों के लिए मसीहा बन गए अनंत अंबानी, सबको खरीद लिया

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों भक्ति यात्रा पर हैं। अनंत अंबानी जामनगर से पैदल चलकर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका जा रहे हैं। 30वें बर्थडे के उपलक्ष्य में इस यात्रा के दौरान अनंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैकड़ों मुर्गियों के लिए मसीहा बनकर खड़े हो गए। अनंत ने बूचड़खाने में जा रही इन मुर्गियों को खरीद लिया और उन्हें पालने की बात कही। अनंत अंबानी पिछले पांच दिन से पदयात्रा कर रहे हैं। करीब 140 किलोमीटर की इस यात्रा को पूरा करने के लिए वह हर रात 10-12 किलोमीटर चलते हैं। वह 10 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर द्वारका में पूजा पाठ करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…