थाइलैंड में PM मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश से सुधरेंगे भारत के संबंध?
- पिछले कुछ महीनों से बांगलादेश और भारत के रिश्तों में तनाव देखने को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस की इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में नरमी के संकेत मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाइलैंड के बैंकॉक में बांगलादेश की सरकार चला रहे प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की है। यह मुलाकात बांगलादेश और भारत के बीच जारी तनावपूर्ण रिश्तों के बीच काफी महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश में आंदोलन के बाद शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद वहां हिंदुओं और मंदिरों के खिलाफ अत्याचार की कई घटनाएं हुईं। इसके बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए।
यह मुलाकात यूनुस की हाल की चीन यात्रा की पृष्ठभूमि में भी अहम है, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं, जो भारत को पसंद नहीं आईं। प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस की इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों में नरमी के संकेत मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि लंबे अरसे से बांग्लादेश की सरकार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांग रही थी।
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस यहां बिम्सटेक समूह के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक साथ बैठे नजर आए। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने इस भोज की मेजबानी की थी।
यूनुस के कार्यालय ने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें चाओ फ्राया नदी के तट पर स्थित होटल ‘शांगरी-ला’ में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख को मोदी के बगल में बैठे देखा गया।