pahalgam attack are you a muslim then the husband was shot an eyewitness woman told the horrific scene तुम मुस्लिम हो? पूछकर मार दी गोली, चश्मदीद ने बताया पहलगाम अटैक का मंजर; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़pahalgam attack are you a muslim then the husband was shot an eyewitness woman told the horrific scene

तुम मुस्लिम हो? पूछकर मार दी गोली, चश्मदीद ने बताया पहलगाम अटैक का मंजर; टॉप 5 न्यूज

  • दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत हो गई और कम-से-कम 20 लोग घायल हो गए। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या पता लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हाल के वर्षों में हुए किसी भी हमले से बड़ा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
तुम मुस्लिम हो? पूछकर मार दी गोली, चश्मदीद ने बताया पहलगाम अटैक का मंजर; टॉप 5 न्यूज

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर पहलगाम के पास मंगलवार को हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत हो गई है और कम-से-कम 20 लोग घायल हैं। दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चश्मदीदों ने हमले के खौफनाक मंजर को बयां किया है। एक बेहद ही दिल दहला देना वाला वीडियो भी सामने आया है। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है और वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे। फिलहाल सऊदी अरब में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और पहलगाम पहुंचने का निर्देश दिया।

पहले पूछा मुस्लिम हो?, फिर मार दी गोली

पहलगाम के बेसराण इलाके में आतंकियों ने अचानक सैलानियों पर फायरिंग शुरू कर दी। महिला वीडियो में कह रही है, 'मैं और मेरे पति एक जगह शांत बैठकर भेल खा रहे थे, तभी कुछ आतंकी वहां आ पहुंचे। उन्होंने हमें देखा और कहा कि ये लोग मुस्लिम नहीं लगते, इन्हें मार दो। और उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी।'

एक अन्य महिला रोते हुए कह रही थी, 'मेरे पति को बचा लो, वो ज़मीन पर पड़े हैं।' एक और महिला अपने घायल पति को कुर्सी पर संभालते हुए मदद की गुहार लगा रही थी,'प्लीज, मेरी मदद करो, इन्हें गोली लगी है।'

अमित शाह हुए रवाना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे इस मामले में ठोस और कड़ा कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। इस बीच, अमित शाह ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की है। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजीपी और सेना के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक के बाद शाह ने कहा है कि किसी भी कीमत पर आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

क्या मदीना वक्फ की जमीन पर बना है, प्रिंस सलमान से पूछिए; PM पर ओवौसी का वार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा, "जब आपका जहाज सऊदी अरब की फिजाओं में दाखिल हुआ था, तब सऊदी के फाइटर जेट्स ने उसे एस्कॉर्ट किया, ये एक दोस्ताना इशारा था। लेकिन मैं पीएम मोदी से कहता हूं कि जब आप सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलें, तो उनसे पूछिए क्या मदीना वक्फ की जमीन पर बना है या नहीं?" पढ़ें पूरी खबर…

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी रैंक 2 लाकर किया कमाल, बताया सफलता का मंत्र

यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता है।उनके परिवार में उनके पिता और भाई हैं, उनकी माता का निधन हो चुका है। उनके परिवार वाले उनकी सफलता से बहुत खुश हैं। हर्षिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 2 मिला है। पढ़ें पूरी खबर…

LSG vs DC मैच कौन जीतेगा? ग्रोक ने बताया, पूरन और कुलदीप यादव पर क्या प्रेडिक्शन

आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलेगी। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर तमाम एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं। इस बीच एआई चैट बॉट ग्रोक ने एलएसजी वर्सेस डीसी मैच को लेकर तीन अहम भविष्यवाणियां की हैं। एआई की यह प्रेडिक्शन, टॉप स्कोरर, मैच के विजेता और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के बारे में है। एआई ग्रोक की इस प्रेडिक्शन में निकोलस पूरन और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर…