US Vice President JD Vance meets PM Modi big talk may happen on trade agreement अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पीएम मोदी से मुलाकात, चल रही है बातचीत; ये मुद्दे हैं अहम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़US Vice President JD Vance meets PM Modi big talk may happen on trade agreement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पीएम मोदी से मुलाकात, चल रही है बातचीत; ये मुद्दे हैं अहम

  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की। माना जा रहा है कि बातचीत का केंद्र व्यापार समझौता हो सकता है।।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पीएम मोदी से मुलाकात, चल रही है बातचीत; ये मुद्दे हैं अहम

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को भारत-अमेरिका संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर अहम बातचीत हो सकती है। वेंस के साथ वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति के साथ व्यापक वार्ता के बाद सोमवार की शाम को वेंस परिवार के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

वेंस ऐसे समय में भारत आए हैं जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था।

पीएम से मुलाकात से पहले जेडी वेंस पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों के साथ सोमवार को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे वेंस आगरा और जयपुर का भी भ्रमण कर सकते हैं। वेंस और उनका परिवार लगभग चार घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहे। उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा, ‘‘इस खूबसूरत जगह पर मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी की मेहमाननवाज़ी और दयालुता का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। भारत को इस बात का बहुत बड़ा श्रेय जाता है कि आपने बहुत ही सावधानी और सटीकता से एक सुंदर मंदिर बनाया है। खासतौक पर, मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आया। भगवान की कृपा बनी रहे।’’

वेंस परिवार ने मंदिर के भव्य प्रांगण के बाहर मौजूद कैमरामैन से फोटो खिंचवाई। मंदिर के एक पुजारी ने कहा, ‘‘उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने दर्शन किए। परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं।’’