Waqf Amendment Act challenge hearing in Supreme court top 5 news वक्फ पर सुनवाई के दौरान क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, गर्मी के कहर से कब मिलेगी राहत; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Waqf Amendment Act challenge hearing in Supreme court top 5 news

वक्फ पर सुनवाई के दौरान क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, गर्मी के कहर से कब मिलेगी राहत; टॉप 5 न्यूज

  • बुधवार को वक्फ संशोधन कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली 70 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से कई सवाल पूछे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ पर सुनवाई के दौरान क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, गर्मी के कहर से कब मिलेगी राहत; टॉप 5 न्यूज

हाल ही में देश में लागू हुए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 70 से अधिक याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान करीब 2 घंटे तक चली गरमागरम बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकर्ताओं और सॉलिसिटर जनरल दोनों से कई सवाल पूछे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

‘आप अतीत को दोबारा नहीं लिख सकते’, वक्फ पर सुनवाई के दौरान केंद्र से बोला SC

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की खंड पीठ ने आज (बुधवार, 16 अप्रैल को) वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 70 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, राजीव धवन, अभिषेक मनु सिंघवी और सी यू सिंह समेत अन्य कई पेश हुए, जबकि केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पैरवी की। याचिका में तर्क दिये गये हैं कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का सरासर उल्लंघन करता है। पढ़ें पूरी खबर…

सीनियर नेता बने घूम रहे, बूथ तक नहीं जितवा पाते; राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में पार्टी कार्यकर्ता भले ही हतोत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन केवल उनकी पार्टी ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा को हरा सकती है। गांधी ने अपनी ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सीनियर नेता बने घूम रहे हैं, लेकिन कई बूथ नहीं जितवा पाते। कई ऐसे भी लोग हैं, जो बीजेपी के साथ मिले हुए हैं, उनको हमें पहचान कर प्यार से परे करना है। हिंसा से नहीं, नफरत से नहीं, प्यार से। उनसे कहना है कि- भैया.. साइड हो जाइए, दूसरों को आगे जाने दीजिए। पढ़ें पूरी खबर…

तलवार उठाई और मार डाला, दुबई में पाकिस्तानी ने दो भारतीय हिंदुओं को बनाया शिकार

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यह दावा किया। एक मृतक के चाचा ए पोशेट्टी ने बताया कि निर्मल जिले के सोन गांव के अष्टपु प्रेमसागर (35) की 11 अप्रैल को तलवार से हत्या कर दी गई। कथित घटना उस बेकरी में हुई जहां पीड़ित काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर…

गर्मी के कहर से मिलेगी राहत, आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, जमकर बरसेंगे बादल

देशभर में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 18 अप्रैल और गुजरात में 17 अप्रैल तक मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इस बीच, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से 16-20 अप्रैल के बीच खूब बारिश होगी। इसमें से 18 और 19 अप्रैल को काफी तेज बरसात का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 18-20 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर…

अखिलेश यादव की जान को खतरा! सपा ने अमित शाह को पत्र लिख एनएसजी की सुरक्षा मांगी

समाजवादी पार्टी ने अपने अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एनएसजी की सुरक्षा दोबारा बहाल करने की मांग की है। इसे लेकर सपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है। पत्र में अखिलेश यादव की जान को खतरा बताते हुए कहा गया है कि लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। अखिलेश पर हमले की चेतावनी वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अखिलेश यादव को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। हालांकि पहले भी जेड प्लस के साथ एनएसजी की सुरक्षा अखिलेश यादव के पास थी। गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद एनएसजी की सुरक्षा हटा ली गई थी। पढ़ें पूरी खबर…