लिफ्ट मांगी, नहीं दी तो बाइक चुराकर लगा दी आग; फरीदाबाद में नशे में धुत युवक का कारनामा
फरीदाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। जब उसने लिफ्ट देने से मना किया तो पीछा करके कथित तौर पर उसकी बाइक चुका ली। इसके बाद उसमें आग लगा दी।

फरीदाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। जब उसने लिफ्ट देने से मना किया तो पीछा करके कथित तौर पर उसकी बाइक चुका ली। इसके बाद उसमें आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भनकपुर के पास घटी।
शिकायतकर्ता बैसल खान के अनुसार, वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी आरोपी पुष्पेंद्र ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र ने खान को जान से मारने की धमकी दी और उसे कुछ दूर तक लिफ्ट देने को कहा। खान ने अपनी शिकायत में कहा, "जब मैंने उसे लिफ्ट देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने मेरी बाइक चुरा ली और आगे बढ़ गया। कुछ मिनट बाद जब मैं जाट चौक के पास पहुंचा, तो मैंने पाया कि मेरी गाड़ी में आग लगा दी गई है। फिर मैं पुलिस के पास गया।"
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, "आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह नशे का आदी है। आगे की जांच जारी है।" पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे में ठीक तरह से बाइक नहीं चला पाया और वह नीचे गिर गई। इसलिए उसने उसमें आग लगा दी और मौके से भाग गया।
वहीं दूसरे मामले में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बाइकर्स से मारपीट मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को सेक्टर-37 थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों से बरामद की गई काले रंग की स्कॉर्पियों कार को जब्त किया गया था। कार को भी कानूनी औपचारिकताएं करने के बाद छोड़ दिया गया।